Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी पर आरोप तय, आठ को होगी अगली सुनवाई

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) सोमवार को एपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अगली तारीख आठ अप्रैल तय की है। इसके बाद पुलिस मुख्तार को लेकर वापस बांदा के लिए रवाना हो गई।

बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाया गया। एसीजेएम तृतीय के काेर्ट में दो मामलों में बहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी हुई।

बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा मुख्तार अंसारी, सुरक्षा में लगा व्रज वाहन रास्ते में खराब

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला हजरतगंज थाना में दर्ज शत्रु सम्पत्ति का था, जिसमें दाखिल की गई चार्जशीट की कॉपी दी गई। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई आठ अप्रैल तय की है।

दूसरा मामला आलमबाग थाना में दर्ज जेलर के साथ मारपीट के एक पुराने प्रकरण में भी मुख्तार पर आरोप तय हो गये हैं। इस मामले में भी आठ अप्रैल को ही सुनवाई होगी।

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: गैंगस्टर एक्ट के तहत अस्पताल संचालिका हिरासत में

यह भी बात सामने आ रही है कि अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है। इसके बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर वापस बांदा के लिए रवाना हो गयी है।

Exit mobile version