Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनरेगा के तहत फर्जी काम के आरोप में VDO समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

मनरेगा में फर्जी काम

मनरेगा में फर्जी काम

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मनरेगा के तहत फर्जी काम और कागजातों में हेराफेरी करने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सहित चार के विरूद्ध रविवार को मामला दर्ज कराया गया ।

कोतवाली पुलिस ने खंड विकास अधिकारी की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 420 एवं 25 मनरेगा एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

बाहुबली धनंजय सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, सफारी सीज

विकासखंड तालबेहट के अंतर्गत ग्राम हर्षपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ब्रह्मकुमार रिछारिया पर मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों में जमकर घोटाला किये जाने और इस घोटाले में तीन लोग भी शामिल होने के गंभीर आरोप लगे थे।

मामला संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा जब इस मामले की जांच कराई गई तब मनरेगा में हुआ घोटाला स्पष्ट नजर आया, जिसके बाद खंड विकास अधिकारी जखौरा अजीत प्रकाश ने कोतवाली तालबेहट पुलिस को लिखित रूप से आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के साथ इस घोटाले में सम्मलित ग्राम पंचायत समिति के तीन सदस्यों जगत सिंह पुत्र भगवत सिंह,दीपेन्द्र पुत्र सोहन लाल रजक व रश्मि पत्नी रामकुमार कुशवाहा के विरूद्ध शिकायती पत्र दिया। इसी पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version