Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट की सिर में गोली मारकर हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस

Murder

Murder

मुरादाबाद। जिले में मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी (Shwetab Tiwari) की हत्या कर (Murder) दी गई है। बुधवार रात अपने दफ्तर से बाहर आते ही अज्ञात बदमाश ने श्वेताब तिवारी के सिर में दो गोली मारी। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और श्वेताब तिवारी को अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

श्वेताब तिवारी की हत्या के बाद मौके पर एडीजी बरेली, नगर विधायक, एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई अफसर पहुंच गए और जांच में जुट गए। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इकट्ठा करने के लिए भी पुलिस की टीमें लगाई गई। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुरादाबाद जनपद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी (53 वर्षीय) सिविल लाइंस थाना स्थित राम गंगा विहार में रहते हैं। उनका कार्यालय मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे बना हुआ है, जहां से बुधवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास जैसे ही घर जाने के लिए बाहर निकले तभी किसी ने उनके सिर पर गोली मार दी।

गोली लगते ही श्वेताब तिवारी (Shwetab Tiwari) गिर गए और खून से लथपथ हो गए। बैंक के गार्ड द्वारा इसकी जानकारी दी गई जिसके तुरंत बाद लोग उनको अपेक्स अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पहले अस्पताल पहुंची, जहां से बॉडी को पोस्टमॉर्टम के मोर्चरी भेजा गया है

दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, दोनों चालक घायल

बताया जा रहा है की मृतक चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार में बीवी व 2 बच्चे हैं। एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने कहा कि हमने हॉस्पिटल और घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हम जानकारी कर रहे हैं कि यह घटना किस वजह से हुई है। वहीं इसी मामले में एडीजी बरेली प्रेम चंद मीणा का कहना है की अभी तब्तीश की जा रही है।

Exit mobile version