Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो, फैंस ने की जमकर तारीफ

Charu Asopa shared the video on social media, fans praised her fiercely

Charu Asopa shared the video on social media, fans praised her fiercely

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हालांकि इन दिनों चारू इंडस्ट्री दूरी बनाए हुए हैं मगर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिससे वे फैंस के साथ जुड़ी रह सकें। इतना ही नहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड्स पर नज़र बनाए रखती हैं। अब हाल ही में चारू ने एक बार फिर लेटेस्ट ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपनी अदा दिखाई है जिसे देखकर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। चारू असोपा (Charu Asopa) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बादशाह जैकलीन के हालिया रिलीज गाने ‘पानी पानी’ पर अपनी कमर मटकाती दिखाई दे रही हैं।

रुबीना दिलैक और काम्या पंजाबी ने ‘यार बिना चैन कहा रे’ गाने पर जमकर किया डांस

उन्होंने इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर ना सिर्फ डांस किया हैं बल्कि गाने में जैकलीन के लुक को भी रीक्रिएट कर रही हैं। उन्होंने जैकलीन की ही तरह माथे पर राजस्थानी मांगटीका और काले रंग का लहंगा चोली भी पहन रखा है। चारू ने साथ में नथ भी पहनी हुई है। बता दे चारू के इस वीडियो को अबतक 2 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं 14 हजार लोगों ने इसे लाइक भी दिया है। इतना ही नहीं वीडियो को देखकर लोग उनकी खूबसूरती की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं। वहीं कई लोग प्रेग्नेंसी को लेकर उनकी चिंता करते भी दिखाई दिए। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ साथ ब्यूटिफुल, गॉर्जियस, हॉट, चार्मिंग, ग्लैमरस जैसे कमेंट्स की भरमार है।

 

 

 

Exit mobile version