Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणपति बप्पा की पूजा के लिए चारू का फैशन सेंस सोशल मीडिया वायरल

charu asopa

चारु असोपा

लाइफस्टाइल डेस्क। गणेश उत्सव के मौके पर उन्हें हर कोई घर लाने को उत्सुक था। ऐसे में छोटे पर्दे की एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी कैसे पीछे रहतीं। वैसे भी चारू असोपा अक्सर ही पूजा पाठ करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक बार उन्होने गणपति की पूजा करते हुए तस्वीरें खिंचवाई हैं। जिसमें वो सजधज कर पूजा करने में लगी हैं। वैसे बता दें कि चारू का फैशन सेंस बड़ा कमाल का होता है और वो हर बार फैंस को अपने दिलकश लुक से हैरान कर देती है।

गणपति बप्पा की पूजा के लिए चारू ने मरून कलर का लहंगा और टॉप चुना था। जिसके साथ बीज कलर की चुनरी ओढ़े वो खूबसूरत नजर आ रही थीं। पूजा के लिए बिल्कुल सिंपल लुक में तैयार चारू ने केवल कानों में झुमके पहन रखे थे। जो उनके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी थे।

वैसे बता दें कि चारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसमें उनका फैशन सेंस से लेकर स्टाइल तक सब कुछ परफेक्ट दिखता है। लांग फुल कुर्ता और पलाजो के साथ लेयर वाले इस लुक में चारू काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Exit mobile version