हिसार| कोरोना काल में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्नातकोत्तर और पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के चौथे औरअंतिम चरण में आज 422 परीक्षाथीर् शामिल हुए, जबकि 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आलू और टमाटर के आंख दिखाते ही प्याज भी रुलाने के लिए बेताब
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने माना कि कोरोना महामारी के कारण परीक्षार्थियों की संख्या पर असर पड़ा है। इन परीक्षाओं के लिए कुल 3468 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते केवल 2133 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1335 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया जारी
परीक्षा के चौथे चरण में पीएचडी के कृषि एवं व्यवसाय प्रबंधन, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य और गृह विज्ञान कार्यक्रमों और स्नातकोत्तर के मत्स्य विज्ञान एवं समाजशास्त्र के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 664 उम्मीदवारों को शामिल होना था, जबकि 422 उम्मीदवार ही शामिल हो पाए।