लखनऊ। भगवान राम पर विवादित बयान देना समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद को बहुत महंगा पड़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पद से हटा दिया है। लोटन राम निषाद के स्थान पर राजपाल कश्यप (एमएलसी) को नई जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि बीते दिनों सपा नेता लोटन राम निषाद ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बने या कृष्ण मंदिर, उससे मुझे कोई लेना देना नहीं है। भगवन राम में मेरी आस्था नहीं है, वे काल्पनिक और फिल्मी पात्र हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया बप्पा का स्वागत, फोटोग्राफर्स को बांटा प्रसाद
मेरी आस्था उनमें है जिनकी वजह से मुझे सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर, महात्मा ज्योतिबा फुले और छत्रपति साहू जी महराज ने पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार दिया। मेरी आस्था इन महापुरुषों में है। इन महापुरुषों की वजह से हमें नौकरियां मिलीं, पढऩे-लिखने के अवसर मिले और कुर्सी पर बैठने का अधिकार मिला।