Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एपल इवेंट में लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता आईफोन

apple-event

apple-event

नई दिल्ली| एपल (Apple) ने इस साल के अपने पहले इवेंट (event) का एलान कर दिया है। ये इवेंट 8 मार्च को होगा। इवेंट में नए मैकबुक प्रो (MacBook Pro), मैकबुक एयर (MacBook Air) , मैक मिनी (Mac Mini) और आईमैक प्रो (iMac Pro) को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इन सभी प्रोडक्ट्स को एपल (AppleM1) और (AppleM2) चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। इसके साथ आईफोन (SE 3 iPhone SE 3) भी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। ये एपल का सस्ता हैंडसेट भी होगा।

डाइटिंग के दौरान थोड़ी चीटिंग में लुत्फ उठाएं ‘बेक्ड एपल विद सिनामन’

ये इवेंट 8 मार्च को भारत में रात 11:30 बजे शुरू होगा। इसे कंपनी अपने यूट्यूब चैनल के साथ एपल टीवी पर भी लाइव करेगी। एपल ने इवेंट से जुड़ा एक टीजकर जारी किया है, जिसमें कई कलर वाले एपल के लोगो नजर आ रहे हैं। साथ ही (Peek Performance) की टैगलाइन भी दी है।

एपल (Apple) ने अभी ऑफिशियली इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ नहीं बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट में नया मैकबुक पेश किया जा सकता है। लॉन्च होने वाले दूसरे प्रोडक्ट्स में मैकबुक में M2, M1 प्रो, M1 मैक्स चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। नए मैकबुक प्रो, मैकबुक एयर और मैक मिनी को M2, जबकि नए आईमैक प्रो को M1 प्रो और M1 मैक्स चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। मैकबुक एयर के नए वर्जन के भी आने की उम्मीदें हैं।

इस इवेंट में (SE 3 iPhone SE 3) को भी लॉन्च कर सकती है। जिसे आईफोन SE (2022), आईफोन SE+ 5G या आईफोन SE 5G भी कहा जा सकता है। नए आईफोन में एक समान डिजाइन हो सकता है जो आईफोन SE (2020) के साथ आया था। हालांकि इसमें 5G सपोर्ट शामिल हो सकता है। A15 बायोनिक चिप मिल सकती है। आईफोन SE 3 की कीमत 300 डॉलर (करीब 22,700 रुपए) हो सकती है।

Exit mobile version