मुरादाबाद। विवादित जमीन (disputed land) का सौदा कर आरोपितों ने इमाम से 1.40 लाख रुपये ऐंठ (cheated) लिए। पीड़ित द्वारा रुपये वापस मांगने पर धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मझोला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा खास निवासी मो. अरकान का बड़ा भाई नाजिम अली मुंबई की एक मस्जिद में इमाम है। अरकान ने एसएसपी बबलू कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर में स्थित 200 गज जमीन का सौदा वहीं के दो लोगों ने नाजिम अली से 14 लाख रुपये में किया था।
आरोपितों ने बयाने के रूप में 18 सितंबर 2021 को एक लाख 40 हजार रुपये ले लिए। तीन माह बाद बैनामा करने का वादा किया। इस दौरान इरकान को पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया है, वह विवादित है।
इस पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने इनकार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अरकान ने एसएसपी से शिकायत की है।
मामले में एसएसपी ने एसएचओ मझोला को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।