Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Arrested

arrested

गौतमबुद्धनगर। भारतीय नौसेना में उच्चाधिकारी बनकर रक्षा मंत्रालय और सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मिलेट्री इंटेलीजेंस को मिली एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बीती देर रात नोएडा सेक्टर 120 में आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट से अतुल माथुर नामक जालसाज को धर दबोचा।

पुलिस ने उसके कब्जे से नेवी की वर्दी और फर्जी दस्तावेज के अलावा फर्जी पहचान पत्र आदि बरामद किये हैं।

उन्होने बताया कि अभिसूचना संकलन/मिलिट्री इन्टेलीजेन्स (ऊधमपुर जम्मू कश्मीर) से सूचना मिली थी कि सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट अपनी गाड़ी से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार जालसाज ने बताया कि वह बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक युवक से दस-बीस लाख रूपये लिये जाते हैं साथ ही उनसे उनके शैक्षिक, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों आदि कि मूल कपी रख ली जाती है। इस कृत्य में उसका भाई सनी कुमार समेत कुछ अन्य बदमाश शामिल है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर

Exit mobile version