उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने आज लोगों को बेवकूफ बनाकर पीली धातु तथा सफेद धातु बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मूड़घाट गनेशपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 किलो 9 सौ 51 ग्राम पीली धातु तथा 1 सफेद धातु का सिक्का और 3 लाख 50 हजार रूपया नकद बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि प्रयागराज के उग्रसेनपुर ग्राम निवासी धर्मेंन्द्र गिरि, शम्भू गिरि को गिरफ्तार किया गया है ।
सूत्रों ने यह भी बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों के साथ एक महिला भी इस गिरोह में है। ये लोग मजदूर बनकर भोलेभाले लोगों को मोबाइल से टेलीफोन करके बताते है कि हम लोग खुदाई कर रहे थे उसमें से सोने व चांदी के सामान मिले है जिसे हम बेचना चाहते है। लोग लालच में आकर बात मान लेते थे और उनसे रूपया लेकर नकली धातु बेच देते है।
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
बीते माह जनपद संतकबीरनगर के मेंहदावल में एक लोगों से 50 हजार रूपया ठगी कर लिये थे तथा 2 लाख रूपया चुरा लिये थे। पुलिस ने इनके विरूद्ध कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।