Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आपका आधार असली है या नकली, ऐसे करें चेक

Aadhaar Card

Aadhaar Card

नई दिल्ली। आधार कार्ड आज के समय एक ऐसा डाॅक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत सिम कार्ड खरीदने से लेकर राशन की दुकान तक होती है। आज के दौर में आधार कार्ड एक बड़ा परिचय पहचान पत्र है।

ऐसे में अगर वह कार्ड नकली निकल जाए तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि कैसे कोई पता कर पायेगा कि उसका आधार कार्ड असली है या नकली?

ऐसे जानें आधार नंबर असली है या नकली

>> सबसे पहले आपको यूआइडी के बताए लिंक (https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification) पर जाना होगा।

>> अब आधार वेरिफिकेशन का एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

>> अपने 12 अंकों के आधार नंबर के साथ कैप्‍चा (सिक्योरिटी कोड) डालें।

>> अब Process to Verify बटन पर क्लिक करें।

यूपी में बेकाबू होता कोरोना, सामने आए 7 हजार से अधिक नए केस

>> अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा। यहां लिखा होगा कि कि आपका आधार नंबर यह है, जैसे कि 7304XXXXXXXX है।

>> इसके साथ ही इसके नीचे उम्र, जेंडर और राज्य का नाम भी लिखा होगा।

>> इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड असली है या नकली।

Exit mobile version