Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Kuno National Park में मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम

Cheetah

Cheetah

श्योपुर। Kuno National Park से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर आ गई है। अब चीते (Cheetah) के एक शावक की मौत हो गई है। यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था। पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं। पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है।

पता हो कि Kuno National Park से बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी। इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे। इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई। मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है।

UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्‍ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप

बता दें कि देश की धरती पर चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि किस तरह मादा चीता ज्वाला संग उसके 4 नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे थे। कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आ रहे थे, तो कभी आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Exit mobile version