Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेन्नई : टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम पहुंची भारत

cricket

cricket

चेन्नई। भारत के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बल्लेबाज रॉरी बर्न्स और जोनाथन ट्राॅट समेत 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम रविवार को चेन्नई पहुंच गयी।

वरुण-नताशा : शादी में पहुंच रहे हैं कई बड़े सितारे, खास अंदाज में हो रही तैयारी

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड के कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी इस दल में शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी इस समय श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में आयोजित किए जायेंगे जबकि शेष दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच अहमदाबाद में आयोजित किए जायेंगे। इसके बाद तीन वनडे पुणे में होंगे। इंग्लैंड की टीम के शेष खिलाड़ी अलग-अलग समूहों में 27 जनवरी को श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुुंचेंगे।

स्निग्धा ने जिंदगी व मौत से आंखमिचैली खेलते हुए जीवन की राह की आसान

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर चेन्नई पहुंचे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियाें और टीम के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की जायेगी और उन्हें कुछ दिनों तक शहर के एक होटल में ठहराया जायेगा। भारत और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के अलावा दोनों टीमों तथा मैच से जुड़े अन्य अधिकारियों को लीला पैलेस होटल में कोरोना के मद्देनजर जैव सुरक्षित वातावरण में रखा जायेगा।

Exit mobile version