Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 के 41वें मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 11वें मैच में मिली 8वीं हार के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के अब सारे दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। आईपीएल में यह पहला मौका है, जब धोनी की अगुवाई में खेली रही टीम अंतिम चार में खेलती नहीं दिखाई देगी।

आईपीएल का यह सीजन चेन्नई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात करी और खिलाड़ियों की मानसिक स्थिती के बारे में भी बताया।

बाकी बचे तीन मैचों में आईपीएल 2021 की तैयारी करेगी चेन्नई

प्लेऑफ में पहली बार ना पहुंच पाने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, ‘टीम के सभी खिलाड़ी दुखी हैं, लेकिन वो सब अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। चीजें हमेशा आपके पक्ष में नहीं जाती हैं। उम्मीद है कि हम आने वाले तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखा पाएंगे।

आप जब खुद को चोट भी पहुंचाते हैं, तो आपको टीम मैनेजमेंट के सामने स्माइल करते रहने पड़ता है, ताकि उनको यह ना लगे कि आप किसी तरह की परेशानी में हैं। यही वो चीज है जो युवा खिलाड़ी चाहते हैं और मुझे लगता है टीम के खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। हमने ड्रेसिंग रूम को इसी तरह से रखा है और उम्मीद करते हैं आने वाले तीन मैचों में हम नतीजों को बदल पाने में कामयाब रहेंगे कम से कम अपने सम्मान के लिए।’

Exit mobile version