Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई इंडियंस की इन दो जोड़ियों से पार नहीं पा सकी चेन्नई सुपर किंग्स

mumbai indians

मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली| पहले ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी और इसके बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को दस विकेट से हरा दिया।

टॉस की उछाल से लेकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी तक कुछ भी चेन्नई के पक्ष में नहीं रहा। मुंबई के तेज आक्रमण के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्षक्रम एक बार फिर नेस्तनाबूद हो गया और महेंद्र सिंह धोनी की टीम नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चेन्नई ने पांच विकेट पावरप्ले के भीतर ही गंवा दिए। इनमें से बोल्ट ने तीन और बुमराह ने दो विकेट लिए। इन शुरुआती झटकों से चेन्नई उबर ही नहीं सकी।

मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई

जवाब में रोहित शर्मा के बिना उतरी मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 37 गेंद में 68 रन जोड़े जिनमें पांच छक्के और छह चौके शामिल थे। इस मैच में हैमस्ट्रिंग चोट के शिकार रोहित की जगह कीरोन पोलार्ड ने कमान संभाली थी। इस जीत के बाद मुंबई दस मैचों में 14 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है जबकि चेन्नई 11 मैचों में सिर्फ छह प्वॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।

Exit mobile version