नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK,सीएसके) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन टीम को इस साल भी फैन्स का जबर्दस्त सपोर्ट मिला और ट्विटर पर सीएसके की इस साल सबसे ज्यादा चर्चा हुई। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। फैन्स से मिले भरपूर सपोर्ट के लिए टीम ने ट्विटर पर एक खास मैसेज लिखा और सभी का धन्यवाद किया।
रविचंद्रन अश्विन ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने ट्विटर पर फैन्स का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘बहुत बड़ा ग्रेटिट्यूड हर एक और सभी सुपर फैन के लिए जो हमारे इस कठिन समय में भी बैक बने। आपकी विस्सल आपकी तरफ के साथ ही, काश आवाज और भी तेज हो जाए।’
सीएसके के टीम अपने इस पोस्ट में दो फोटो भी शेयर की, जिसमें आईपीएल 2020 में चेन्नई के लिए लोगों ने सबसे ज्यादा ट्वीट किया है, इसके साथ ही टीम ने आईपीएल में चले सबसे ज्यादा हैशटेग की भी फोटो को शेयर किया।