Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोलकाता पर चेन्नई की जीत का इस टीम को मिला फायदा

chennai super kings vs. kkr

सीएसके बनाम केकेआर

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK, सीएसके) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR, केकेआर) की टीम को 6 विकेट से हराया।

इस हार के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी अब काफी मुश्किल हो गया है, जबकि सीएसके की जीत से मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ है और टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

सर्दियों में हाथो के रूखेपन के दूर करने के लिए लगाए ये मास्क, चमक उठेगी त्वचा

दुबई में खेले गए मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में नीतीश राणा की 87 रनों की पारी के चलते टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में सीएसके की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवरों में रविंद्र जडेजा ने कुछ दमदार शॉट्स लगाते हुए टीम को इस सीजन की 5वीं जीत दिलाई।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन केकेआर को हराकर टीम ने मुंबई को फायदा पहुंचाया है और इयोन मोर्गन की टीम का आगे का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया है।

Exit mobile version