Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी की चेतक रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय, संक्रमित मरीजों तक पहुंचा रही है दवा

Chetak Rapid Response Team

Chetak Rapid Response Team

उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है जो गांव-गांव जाकर कोरोना की जांच कर रही है और निर्देश भी दे रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को रोकथाम के लिए 70 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां बना दी है जो लगातार कोरोना की स्थिति पर प्रदेश में नजर रख रही है और सरकार के निर्देश को प्रसारित कर रही है। यह निगरानी समितियां घर-घर जाकर टेस्टिंग शुरू कर दी है जिससे प्रदेश के गांवों में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। अभी तक चेतक रैपिड रिस्पांस टीम नें 1 लाख गांव में 2. 25 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट कर चुका है।

समुद्र में डूबे P-305 जहाज से बचाए गए 184 कर्मचारी, 77 अबतक लापता

अभी भी कार्य तेजी से चल रहा है। कोरोना के मरीजों को घर पर ही दवा मिले, गांव में टेस्टिंग की सुविधा हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चेतक रैपिड रिस्पांस टीम को विशेष रूप से सक्रिय किया है यह टीम गांवों में लाउडस्पीकर के जरिए जानकारी दे रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम और निगरानी टीम घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट कर रही है। इस टीम में आशा वर्कर भी साथ में रहती हैं।

टीम के द्वारा गांव के लोगों को कोरोना की दवा भी दी जा रही है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह हो रहा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले मरीज अगर मिल जाते हैं तो उन्हें तत्काल रूप से दवा दी जाती है और विशेष निगरानी भी रखी जा रही है। ऐसे मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर CM योगी ने जताया शोक

जिस प्रकार से चेतक रैपिड रिस्पांस टीम कार्य कर रही है इससे तत्काल रूप से यह फायदा हो रहा है कि कोरोना के मरीज कम हुए हैं, टेस्टिंग बढ़ी है और गांव वाले जागरूक हुए हैं जिसके कारण गांवों में कोरोना को फैलने से रोका जा रहा है।

Exit mobile version