Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेतन चौहान करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत थे, उनका जाना अपूरणीय क्षति है : टंडन

Ashutosh tandon

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का इलाज के दौरान निधन हो गया है। वो 73 वर्ष के थे। चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें SGPGI में एडमिट कराया गया था। इस दौरान उन्हें उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

चेतन चौहान  के निधन पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” (Ashutosh tandon “Gopal ji”) ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मेरे मित्र श्री चेतन चौहान जी के निधन का समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है। वह एक अच्छे इंसान, ओजस्वी वक्ता व करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें, चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।

यूपी के केबिनट मंत्री चेतन चौहान का निधन, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे। वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।

आज शाम करीब पांच बजे उन्होने अंतिम सांस ली। श्री चौहान उत्तर प्रदेश के दूसरे ऐसे मंत्री है जिनका निधन कोरोना की चपेट में आने के बाद हुआ है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण किडनी का फेल होना बताया जा रहा है। इससे पहले राज्य की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण की दो अगस्त को कोरोना संक्रमण के चलते एसजीपीजीआई में मृत्यु हो गयी थी।

Exit mobile version