उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने जीएसटी में संशोधन और अन्य विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को बुलाये भारत बंद को सफल बनाने मे अधिक से अधिक व्यापारियों का सहयोग पाने के लिए सोमवार को व्यापारी चेतना रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के वरिष्ठ व्यापारी नेता सतेंद्र अग्रवाल कक्का और दामोदर दास गेंडा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। श्री गेंडा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीएटी की जटिलताओं के कारण व्यापार करना अत्यंत कठिन हो गया है और ऐसे में व्यापारी अपने व्यापार को गति प्रदान नहीं कर पा रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जीएसटी का सरलीकरण हो।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध्ज्ञ किया कि जीएसटी में संशोधन और अन्य व्यापारिक विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को बुलाये गये भारत बंद के दौरान प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारी एकता का परिजच देते हुए एकता का शंखनाद करें और इस बंद को सफल बनायें। कार्यक्रम के प्रारंभ में इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भ्ज्ञरत गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष किशन पंजाबी मामा और आशीष बिरथरे ने रथ का स्वागत किया।
मामूली विवाद के चलते बस चालक ने बस मालकिन को बस से रौंदा, मौके पर मौत
रथ का नेतृत्व एवं संचालक मृत्युंजय तिवारी, पंकज शुक्ला और मनीष रावत ने बताया कि यह रथ पूरे बुंदेलखंड में भ्रमण करेगा और व्यापारियों को जीएसटी में आ रही कठिनाइयों के बारे में बताएगा साथ ही व्यापारियों से 26 फरवरी के भारत बंद को सफल बनाने की अपील भी करेगा। महानगर में इलाइट चौराहा , सीपरी बाजार और सिविल लाइंस में भ्रमण कर लोगों से बंद में सहयोग की अपील करेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्र संजय सर्राफ, महासमिति के अध्यक्ष दीपक बंटी वशिष्ठ, महामंत्री अजय चड्डा और प्रिंस भुसारी के अलावा व्यापारी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।