Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उगते सूर्य को अर्घ्य देने साथ संपन्न हुआ छठ व्रत, घाटों पर रहा श्र्द्धालुओं का जमघट

chhath puja

chhath puja

कोरोना संक्रमण महामारी के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत हर्सोल्लास के साथ गुरुवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया।

जिले में सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर उदयीमान भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने सुबह का अर्घ्य दिया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घाटों पर चार बजे सुबह से ही छठ व्रतियों तथा स्थानीय श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जिला प्रशासन की जिले में खासकर छठ घाटों पर कारगर सुरक्षा-व्यवस्था की वजह से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिले के मनिहारी, बरारी, कारिकोशी, गांधीनगर अवस्थित नहर सहित सभी छठ घाटों पर सजावट व रोशनी की व्यापक पैमाने पर व्यवस्था कीगई थी।

अधिक जलग्रहण वाले क्षेत्र का बेरिकेडिंग कर छठ व्रतियों को पुरी तरह सुरक्षित रखा गया था। जिला प्रशासन की ओर से मनिहारी, बरारी व कारिकोशी घाट पर एसडीआरएफ की व्यवस्था की गई थी।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये कार्य

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सांसद, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ व्रत के दौरान विभिन्न घाटों का जायजा लेते दिखे।

Exit mobile version