Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल नहाए खाए से शुरू होगा छठ व्रत, नोट कर लें पूजा सामग्री

chhath puja

chhath puja

छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ 8 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत किया जाता है।

छठ पूजा में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है और महिलाएं बहुत पहले से ही इन सामग्रियों की लिस्ट बना लेती हैं। आइए इस महापर्व से एक दिन पहले आपको बताते हैं कि इसमें किन चीजों की जरूरत होती है।

छठ पूजा सामग्री

प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां

बांस या फिर पीतल का सूप

दूध-जल के लिए एक ग्लास

एक लोटा और थाली

5 गन्ने

शकरकंदी और सुथनी

पान, सुपारी और हल्दी

मूली और अदरक का हरा पौधा

पहली बार छठ पूजा का व्रत कर रहे है ,तो जान लें पूरी पूजन सामग्री

बड़ा मीठा नींबू

शरीफा, केला और नाशपाती

पानी वाला नारियल

मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ

चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप

नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी लेना ना भूलें।

छठ पूजा कार्यक्रम

8 नवंबर 2021, सोमवार- चतुर्थी (नहाए-खाए)

9 नवंबर 2021, मंगलवार- पंचमी (खरना)

छठ पूजा का मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानें बनाने की विधि

10 नवंबर 2021, बुधवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)

11 नवंबर 2021, गुरुवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)

Exit mobile version