Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोनाकाल में छठ पूजा पर डीजीपी ने दिये निर्देश, सुरक्षा के होंगे कड़े इन्तेजाम

Chhath Puja

Chhath Puja

छठ पूजा को लेकर सूबे के डीजीपी ने कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइड लाइन्स को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस प्रमुख एचसी अवस्थी ने अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज, सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, कमिश्नरेट लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि 20 नवम्बर को मनाये जाने वाले छठ पूजा पर्व के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार एवं शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का पालन किया जाए।

यूपी में 23 नवम्बर से खुलेंगे विश्वविद्यालय, कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस पर्व पर नदियों, तालाबों और जलाशयं आदि पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं गोताखोरों की व्यवस्था कर ली जाय। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उचित पुलिस प्रबन्ध,यातायात, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाय। महिला पुलिस कर्मियों की सादे वस्त्रों में भी ड्यिूटी लगाई जाय।रेल एवं सड़क मार्ग से इस अवसर पर आवागमन के दृष्टिगत पूर्व से ही आवश्यक प्रबन्ध कर एक कार्य योजना बना ली जाय।

सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लाक मानिटरिंग की जाय। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्ति जनक पोस्ट, अफवाहों का सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाय तथा अफवाहो का खण्डन किया जाय।

Exit mobile version