नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाकर ये कुर्सी टी एस सिंह देव को दी जा सकती है। हालांकि कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने इस बात से इनकार कर दिया है। अब इस तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।
If High Command asks then I will step down from my position. I don’t have endearment to it. I'm performing my duties. Those who are trying to create misunderstanding must realise it's not in favour of the state: Chhattisgarh CM on being asked about his tenure as CM pic.twitter.com/1td5JBvZKj
— ANI (@ANI) December 11, 2020
कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाकर टी एस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। छत्तीसगढ़ में केवल कांग्रेस की ही सरकार है, वहां दो दलों की सरकार नहीं है] इसलिए ऐसा प्रस्ताव वहां पर लागू नहीं होता है।
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पार्टी नेतृत्व चाहेगा तो वह कभी भी अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। बघेल के इस बयान के बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया और पार्टी नेतृत्व ने अपनी तरफ से सफाई पेश की। इसके बाद इस बात पर सफाई दी कि पार्टी नेतृत्व में ऐसा कोई मुद्दा विचार में नहीं है, इसलिए बघेल अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।