Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छत्तीसगढ़: आईएएस यशवंत कुमार कोरोना का दूसरा टीका लगवाने के बाद हुए पाजिटिव

The third phase of vaccination starts from May 1

The third phase of vaccination starts from May 1

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके बीच दूसरा टीका लगवाने के बाद भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यशवंत कुमार पाजिटिव हो गए हैं।

श्री कुमार राज्य के जांजगीर चापा जिले के कलेक्टर हैं। उन्होंने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी। श्री कुमार ने कोरोना का पहला टीका आठ फरवरी को व आठ मार्च को दूसरा टीका लगवाया था। उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने को कहा है। राज्य में इसके साथ ही कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए है। राजधानी रायपुर में पाजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

अरुणाचल प्रदेश में 24 घंटे के दौरान नहीं मिला कोरोना का नया केस

राज्य में बीते गुरूवार को मिले 378 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों में 155 अकेले रायपुर के हैं। दूसरे नम्बर पर 84 मरीजों के साथ दुर्ग जिला है। तीन लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में बुधवार को 456 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले थे। जिसमें रायपुर के 135 एवं दुर्ग के 102 मरीज शामिल हैं। राजधानी में बढ़ते मरीजो के मद्देनजर एक बार फिर मास्क को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। प्रमुख चौराहों पर नगर निगम की टीम मास्क की चेकिंग तथा जुर्माना कर रही है। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि एक बार जुर्माना अदा करने के बाद दूसरी बार बगैर मास्क के पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी।

Exit mobile version