बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने की घटना में एक व्यक्ति की मौत और और अन्य लोगों के घायल होने की घटना अति दुखद है। छत्तीसगढ़ की घटना लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
2. छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) October 16, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है।
देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 15,981 मरीज
पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद तथा सरकारी नौकरी दें।