Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छेदनलाल ने ग्रामीण क्षेत्र में जगाई थी शिक्षा की अलख: शुक्ला

Chhedanlal Shukla

Chhedanlal Shukla's death anniversary

बाराबंकी। समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेस के शिक्षक नेता स्व. छेदनलाल शुक्ला (Chhedanlal Shukla) की 8वीं पुण्यतिथि विकास भवन कार्यालय के निकट स्थित जिला सहकारी विकास संघ के प्रांगण में हाजी सईद अहमद की अध्यक्षता में मनाई गई। यहां सभी ने स्व0 छेदनलाल शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभा का संचालन प्रशांत शुक्ला ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि पंडित छेदनलाल (Chhedanlal Shukla) ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना भी की थी। जो आज भी निरंतर ग्रामीण बच्चों को शिक्षित कर रहा है।

वीरेंन्द्र सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि पंडित जी हमेशा दूसरों की हर संभव मदद किया करते थे। प्रशांत शुक्ला ने कहा कि पंडित छेदनलाल शुक्ला शिक्षकों का नेतृत्व करते रहे। उनके अधिकारों के लिए निरंतर लड़ाइयां लड़ते रहे। आफाक अहमद इफ्फू ने कहा कि पंडित जी का जीवन बहुत सादगीपूर्ण था। वह सभी से बड़ी सादगी और प्रेम से मिलते थे।

सैद्धांतिक के साथ ही व्यावहारिक शिक्षा पर जोर

इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, शिव कुमार चतुर्वेदी, कमलेश यादव, प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र शुक्ला, आशुतोष वर्मा, आफाक अहमद इफ्फू, अमित निगम, मिठ्ठू वर्मा, इसरार अहमद, आनंद कुमार, तेज कुमार शुक्ला, रमेश वर्मा आदि लोगों ने स्व. छेदनलाल शुक्ला को पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।

Exit mobile version