Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कमांडो के साथ CM योगी के कार्यक्रम में शामिल हुए ‘छोटा योगी’

सड़क पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भेष में एक छोटा लड़का….उसके दोनों तरफ दो बच्चे जो ब्लैक ड्रेस में कमांडो की तरह चल रहे थे….और पीछे जय श्री राम का नारा लगाती भीड़….यह नजारा बुधवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में देखने को म‍िला।

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ग्रेटर नोएडा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्हें कई प्रोग्राम में शाम‍िल होना था।

सीएम के एक प्रोग्राम में शाम‍िल होने के ल‍िए दादरी का रहने वाला अंक‍ित भी पहुंचा जो पूरी तरह यूपी के सीएम योगी आद‍ित्यनाथ के गेटअप में था।

योगी के रूप में छोटा बच्चा, उसके साथ गनर और पीछे भीड़ देखकर राह चलते लोग हैरान रह गए क‍ि यह हो क्या रहा है। सभी इस छोटे योगी को देख चौंक रहे थे।

बता दें क‍ि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री गाजियाबाद से सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुंचे थे।

वहां एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री 12 बजे दादरी सम्राट भोज कॉलेज हेलिकॉप्टर से पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने कॉलेज में बने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया।

योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए बताया था क‍ि जिस महान सम्राट मिहिर भोज को आज याद करने आए हैं, वह काबुल तक शासन करते थे। अभी आपने देखा कि कैसे तालिबानियों ने सरकार का तख्ता पलट दिया, पूरा अफगानिस्तान बर्बाद कर दिया। ऐसा ही बुरा दौर हमने देखा है।

सीएम योगी ने कहा क‍ि जब हम एक नहीं थे, विदेश से मुट्ठीभर आक्रांता आए, पूरे देश को बर्बाद किया, हमारे देश को लूट लेते थे। सम्राट मिहिरभोज ने 50 वर्षों तक विदेशी आक्रांताओं को रोका और उनकी वजह से 150 वर्षों तक देश सुरक्षित रहा। अगर आज हम ऐसे ही जातियों में बंटकर लड़ते रहे तो फिर ऐसी पीड़ा और आएगी।ax

Exit mobile version