Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 में धांधली का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

arrested

arrested

वाराणसी। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 में वाराणसी केंद्र पर हुई धांधली के मुख्य आरोपित 15 हजार के इनामी और डीएवी इंटर कॉलेज के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक को पुलिस ने रविवार को कैंट स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

योगी की बड़ी कार्यवाई, पशुपालन घोटाले के मामले में 2 IPS सस्पैंड

मामले में पूर्व में पकड़े गए कई आरोपितों से पूछताछ में पहड़िया के मां शारदा नगर कॉलोनी (मूल निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर) के रामकिंकर सिंह का नाम सामने आया था। पुलिस के अनुसार रविवार को वह कहीं भागने की फिराक में था। इस दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से उसे प्लेटफॉर्म नंबर नौ से दबोच लिया गया।

कैंट थाने में पूछताछ में आरोपित राम किंकर सिंह ने बताया कि वह डीएवी इंटर कॉलेज में अध्यापन के साथ-साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता था। इस दौरान उसकी मुलाकात बलिया के अमित साहनी से हुई।

ईशान और अनन्या की फिल्म ‘खाली-पीली’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

आरोपित रामकिंकर सिंह ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा- 2018 के प्रथम चरण की परीक्षा में मैंने, राजबहादुर यादव, समीर सिंह, अमित साहनी, अमित सिंह, राजेश कुमार महतो राज व मिथिलेश महतो ने साल्वरों की मदद से बनारस में कई अभ्यर्थियों की परीक्षा दिलवाई थी।

Exit mobile version