Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एनईआर के मुख्य सामग्री प्रबंधक रिश्वत के आरोप मे गिरफ्तार

Bribe

Bribe

लखनऊ। केन्द्र अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को तीन लाख रूपये की घूसखोरी (Bribe) के आरोप में गिरफ्तार किया है और तलाशी के दौरान करीब 2.61 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सीबीआई ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर एनईआर गोरखपुर के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को गिरफ्तार किया। एक शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें जेम पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का पंजीकरण रद्द न करने के एवज में सात लाख रुपये की अनुचित माँग का आरोप है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को वार्षिक अनुबंध के आधार पर 80 हजार रूपये प्रति ट्रक प्रति माह की व्यवस्था कर रही थी।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये का अनुचित लाभ स्वीकार करने पर आरोपी को पकड़ा। गोरखपुर एवं नोएडा में स्थित आरोपी के कार्यालयी व आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें 2.61 करोड़ रुपये (लगभग) की नकद धनराशि एवं आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी को लखनऊ की सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Exit mobile version