नई दिल्ली। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि सीएम गहलोत सरकार चला रहे हैं या एक भ्रष्ट व्यवसाय। अमित मालवीय अपने ट्ववीट में लिखते हैं कि शर्म की बात है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एफआईआर दर्ज करने वाली एसओजी के प्रमुख के सीएम अशोक गहलोत के बेटे के साथ कारोबारी रिश्ते हैं। अधिकारी की पत्नी फेयरमोंट होटल के मालिकों में से एक हैं। क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार चला रहे हैं या भ्रष्ट व्यवसाय।
बता दें कि राजस्थान में जो जंग सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच शुरू हुई थी वो अब राजभवन तक पहुंच गई है। गहलोत गुट के विधायकों ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजभवन में धरना दिया। अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुलाकात भी की। सीएम गहलोत ने कहा कि यहां उल्टी गंगा बह रही है। हम कह रहे हैं कि बहुमत साबित करने के लिए हम विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं। हमारे कदम को विपक्ष को भी वेलकम करना चाहिए था, यही लोकतंत्र की परंपरा रही है।
Such a sham that the officer behind SOG notices and FIR against Gajendra Shekhawat happens to be a business partner of Rajasthan CM’s son. Officer’s wife happens to be one of the owners of Fairmont Hotel too!
Is CM Gehlot running a government or a corrupt business enterprise?
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 24, 2020
अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक मुखिया हैं। हमने उनसे मांग की कि वे विधानसभा सत्र बुलाएं। मुझे कहते हुए संकोच नहीं है बिना ऊपर के फैसले के वे इसे रोक नहीं सकते हैं, क्योंकि इस तरह के फैसले सरकार और राज्यपाल आपस में बात करके सुलझा लेते हैं।
राजस्थान राजभवन से कांग्रेसी विधायकों धरना खत्म , रात 9:30 बजे कैबिनेट बैठक
वहीं, दिनभर की गहमागर्मी के बाद सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने को लेकर फिर से प्रस्ताव पारित किया जाएगा।