Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री धामी ने ‘ये वक्त की पुकार है’ का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ.राधेश्याम बिजल्वाण ‘रवॉल्टा’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘ये वक्त की पुकार है’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि साहित्यकार समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना क्रान्ति के वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा एवं लाक संस्कृति के प्रति जागरूक करने की भी आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को वर्तमान समय मे बढ़ रही भौतिकवादी प्रवृत्ति के प्रति सजग करने के साथ ही देश के प्रति श्रद्धा व त्याग की भावना को विकसित कर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने में यह पुस्तक निश्चित रूप से मददगार होगी।

मुख्यमंत्री ने डॉ. राधेश्याम बिजल्वाण ‘ रवॉल्टा’ के प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके द्वारा लिखित पुस्तक समाज में नव चेतना के प्रसार के साथ ही सकारात्मक सोच को विकसित करने में भी सफल होगी। पुस्तक के लेखक डॉ. राधेश्याम बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी को प्रेरणा देता है : योगी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डे और सांसद नरेश बंसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version