गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में रविवार को आयोजित जनता दर्शन के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन और पुलिस महकमे से जुड़ी हुई पहुंची। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सरहरी के रहने वाले मनोज ने मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मानबेला की रहने वाले कल्लो खातून से उन्होंने जमीन बैनामा कराया था। मगर उस जमीन पर बगल के ही एक पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है। पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाए उन्हें भगा दिया। मुख्यमंत्री ने पास खड़े डीएम विजय किरन आनंद से मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं बताने के लिए रविवार की सुबह करीब 500 फरियादी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे मगर व्यस्तता अधिक होने की वजह से वह 150 फरियादियों से ही मिल सके।
बाकी लोगों की समस्याओं को कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनंद और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह ने सुना। मुख्यमंत्री, एक-एक कर कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास पहुंचे। उनकी समस्याएं सुनी और कमिश्नर व डीएम को सभी मामलों का जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
गोरखनाथ हुमांयुपुर की रहने वाली प्रेमा देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति स्वर्गीय कैलाश प्रसाद होमगार्ड थे। बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सहजनवां में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से लौटते समय गीडा इलाके में दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। इसके लिए पति के मृत्यु के बाद वे मुआवजे के लिए होमगार्ड दफ्तर के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। इसी तरह पीपीगंज के ठाकुर प्रसाद वर्मा ने शिकायत किया कि नगर पंचायत पीपीगंज में फर्जी तरीके से सफाई कर्मचारियों को बगैर ड्यूटी के ही भुगतान किया जा रहा है। दावा किया कि पिछले दिनों एसडीएम के निरीक्षण में 47 कर्मचारी ड्यूटी से गायब भी मिले थे। मांग किया कि जांच करा कर इस घोटाले को रोका जाए।
कैंट इलाके के दाउदपुर की रहने वाली एक महिला ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में सिंघड़िया के एक परिवार में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। अब ससुराल के लोग उन्हें रास्ते में रोक कर केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकिया दे रहे हैं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही।
गुलरिहा सरहरी के रहने वाले राकेश कुमार जायसवाल ने ग्राम पंचायत सहायक में होने वाली भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उसके बाद भी उनका नाम चयन सूची से बाहर कर दिया गया। इसपर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा की तरह सुबह पूजन-अर्चन किया। उन्होंने सबसे पहले नाथ पंथ के आदि गुरु गोरक्षनाथ के दरबार में माथा टेका और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
CM धामी ने कोरोना वॉरियर्स और बाल कहानियों की किताब का किया विमोचन
मंदिर परिसर का भ्रमण करने के क्रम में मुख्यमंत्री हमेशा की तरह गोशाला गए और करीबा आधा घंटा गायों के बीच गुजारा। इस दौरान सीएम ने गायों को चना और गुड़ खिलाया। साथ ही अपने स्वॉन कालू और गुल्लू को भी दुलारा।