Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी को दिए ये अहम निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट कर क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग रखी। इस दौरान मुुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी को ग्रामीणों के खाघान्न आपूर्ति को निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जिले में भारी बारिश की वजह से दारमा, व्यास और चौदास क्षेत्र के मोटर मार्ग बन्द होने के कारण तीनों घाटियों के गांव वासियों के लिये खाघान्न आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पूरे विश्व में अलौकिक होगा श्रीराम मंदिर, भव्य परिसर में दिखेगी आधुनिकता की झलक

मुख्यमंत्री ने दारमा, व्यास और चौदास क्षेत्र में पैदल एवं मोटर मार्ग को सुचारू करने के साथ ही क्षेत्र में हैली सेवा द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भवान सिंह मोनाल, डॉ.विक्रम सिंह रोकली, हितेन्द्र सिंह ह्यांकी आदि शामिल रहे।

Exit mobile version