Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री पुष्कर ने 134 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काशीपुर में 135 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने काशीपुर से अपना पुराना नाता बताते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

उदय राज हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार में देश तरक्की विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने मिशन 2022 को फतह करने के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा भाजपा को सत्ता में लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुड़ जाएं। उन्होंने कहा कि उनके सामने एकमात्र चुनौती राज्य के विकास की है।

भले ही लोग कहते हों कि समय कम है, लेकिन वह अपने काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को मानदेय देने पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग के करीब पौने दो करोड़ रुपये के चेक स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वितरित किए।

मुख्यमंत्री धामी का निरंजनी अखाड़ा में संतों ने गंगाजलि भेंटकर किया स्वागत

काशीपुर विधायक हरभजन सीमा ने काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग की। हालांकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री चुप्पी साध गए।

इस अवसर पर मेयर उषा चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष भगोरा पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, खिलेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version