मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी के दौरे पर पहुंचे। झांसी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कलक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वहीं मुख्यमंत्री के दौरे के बीच अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने खदेड़ दिया और चार को गिरफ्तार भी कर लिया।
15 मिनट तक कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचे। यहां वे झांसी मंडल के जनप्रतिनिधियों, जिले के अधिकारियों व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मंडल के जालौन और ललितपुर जिले के जिलाधिकारी व अन्य अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़े हैं
जेपी नड्डा ने सांसदों से कहा- वैक्सीनेशन के लिए जनता को करें जागरूक
बैठक में सीएम जनप्रतिनिधियों व अफसरों से सीधा संवाद कर कोरोना की दूसरी लहर के दरम्यान सामने आईं कमियों व तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं।
लगभग एक घंटे की बैठक के बात मुख्यमंत्री किसी एक गांव के औचक निरीक्षण के लिए जाएंगे। बिरगुवां व मुस्तरा गांव जाने की ज्यादा संभावना है। गांव में वे तकरीबन एक घंटा गुजारेंगे। इस दरम्यान गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों का हाल जानेंगे।
CM योगी का आज झांसी और बांदा का दौरा, गांव का करेंगे निरीक्षण
ग्रामीणों से सीधा संवाद कर कोरोना काल में उन्हें मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे। सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर स्थिति का भी पता लगाएंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे।