Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, अफसरों संग की बैठक

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम वाराणसी पहुंचें। दो दिवसीय दौरे पर शहर में आये मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जिले के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं।

धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बैठक में ही मुख्यमंत्री विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान और बाद में एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे। अफसर प्रस्तुतिकरण के जरिये कार्यो के प्रगति की जानकारी देंगे।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री देर शाम काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। धाम में विस्तारीकरण- सुंदरीकरण परियोजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की प्रगति देखेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान गंगा किनारे खिड़किया घाट पुनर्विकास, दशाश्वमेध घाट में टूरिस्ट प्लाजा व बेनियाबाग में बनाई जा रही मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण भी कर सकते है।

 2025 तक उत्तराखण्ड बनेगा हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य : सीएम पुष्कर

इन तीनों परियोजनाओं का पीएम के काशी आगमन पर लोकार्पण प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार दोपहर शहर से रवाना होंगे।

Exit mobile version