मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय उत्तर प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। आठ नवंबर को शामली जनपद के कैराना में मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियों में प्रशासन के साथ-साथ भाजपा नेता भी जी-जान से लगे हुए हैं।
विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिलों का दौरा कर सरकार की उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं। इस दौरान विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकर्पण किए जा रहे हैं। शामली जनपद के कैराना में आठ नवंबर को मुख्यमंत्री आ रहे हैं।
विजय सिंह पथिक कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ऊंचा गांव में प्रस्तावित पीएसी बटालियन कैंप समेत करोड़ों रुपये कीमत की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव लगातार जनसभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
अक्टूबर माह में कुल 11 हजार 670.12 करोड़ रूपए का आया राजस्व
साथ ही प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चौधरी, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, मृगांका सिंह, अनिल चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर भी लगातार कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। कार्यकर्ताओं को जनसभा में भीड़ जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है।