उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग़ाज़ीपुर जिले में मंगलवार को हुयी एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत अहिरौली चट्टी गांव के पास सुबह लगभग सात बजे राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक सहित सात लोगों की मौत हो गयी।
इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी ने इस हादसे में घायल हुये लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।