उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी।
ट्वीट करके उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं मानवीय मूल्यों को आत्मसात कर दशकों से जन हितों को स्वर प्रदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर रहे प्रेस जगत से जुड़े समस्त लोगों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
निष्पक्ष, पारदर्शी एवं मानवीय मूल्यों को आत्मसात कर दशकों से जन हितों को स्वर प्रदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर रहे प्रेस जगत से जुड़े समस्त लोगों को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2021
उप मुख्ममंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार एवं छायाकार भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि देश के सभी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
TMC की जीत के साथ ही BJP कार्यकर्ताओं पर हमले, नंदीग्राम में तांडव
उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने भी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। राष्ट्र के सजग प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले मीडिया से जुड़े सभी साथियों को शुभकामनाएं।