Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संभाला काम, पहुंचे चुनाव आयोग की बैठक में

Durga Shankar Mishra

Chief Secretary Durga Shankar Mishra

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने काम संभाल लिया है। दुर्गा शंकर मिश्रा एयरपोर्ट से सीधे चुनाव आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अभी ज्वॉइन नहीं किया है और सीधे एयरपोर्ट से ही बैठक में आ रहे हैं।

दुर्गा शंकर मिश्रा को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ कागजी खानापूर्ति होना बाकी है।

इससे पहले आज सुबह ही योगी सरकार ने नए मुख्य सचिव के तौर पर दुर्गा शंकर मिश्रा की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। दुर्गा शंकर मिश्रा 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे। सरकार ने उन्हें 1 साल का सेवा विस्तार दिया है।

दुर्गा शंकर मिश्रा की नियुक्ति को विधानसभा चुनाव से पहले बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। उनसे पहले आरके तिवारी यूपी के मुख्य सचिव थे। आरके तिवारी को हटाकर मिश्रा को मुख्य सचिव बनाया गया है। दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे।

यूपी में बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक रहेगा विंटर वेकेशन

दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इतना ही नहीं मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है। इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं।

Exit mobile version