Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव ने नैमिषारण्य में सभी पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने नैमिषारण्य को भव्य बनाने तथा वहां सभी पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया है। नैमिषारण्य के विकास कार्यों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने बुधवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि नैमिषारण्य को भव्य बनाने तथा यात्री शेड, पेयजल, शौचालय आदि सभी पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने हेतु मास्टर प्लान शीघ्र तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य में चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, हनुमान गढ़ी, दधीचि कुंड आदि प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, इनके आस पास भी सभी प्रकार की पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करायी जायें।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि मास्टर प्लान तैयार करते समय स्थानीय लोगों के सुझाव भी प्राप्त किये जायें। उन्होंने नैमिषारण्य स्थित राजघाट को विकसित करने के साथ वहां योग एवं अन्य गतिविधियां आयोजित करने के लिए मण्डप हाल के निर्माण का भी निर्देश दिया।

“स्मार्ट” हों नगरीय निकाय, बेहतरी के लिए हो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा : सीएम योगी

राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि नैमिषारण्य में वैदिक म्यूजियम का निर्माण कराने हेतु आवश्यक तैयारियां शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाये। चक्रतीर्थ को कॉरीडोर के रूप में विकसित करने तथा सीतापुर के अन्य प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर साइनेज लगवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दधीचि कुण्ड की विशेषता को दृष्टिगत कुण्ड के जल को स्वच्छ रखने हेतु समुचित प्रबंध किये जायें तथा उचित ड्रेनेज सिस्टम को भी विकसित किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार एवं वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version