Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव एसएस संधु ने ‘उत्तराखंड निवास’ का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

SS Sandhu

SS Sandhu

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन “उत्तराखंड निवास” का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य सचिव ने उत्तराखंड निवास के नक्शे का अवलोकन करते हुए भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम को उत्तराखंड निवास में डिजाइन की कमियों और सौंदर्यीकरण कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। संधु ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। पार्किंग का एरिया अधिक खुला रखा जाए।

मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से उत्तराखंड सदन में किए जाने वाले रेनोवेशन, नवीकरण एवं रखरखाव के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

हर परिवार को बनाएंगे जमीन के टुकड़े का मालिकः सीएम शिवराज

उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे मैटेरियल को प्रयोग किया जाए, जिसमें कम से कम मेंटेनेंस की आवश्यकता पड़े। भवन के एंट्रेंस और रिसेप्शन खूबसूरत हो। गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी चेक की व्यवस्था की जाए।

इस मौके पर स्थानिक आयुक्त डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव, राज्य सम्पत्ति अधिकाारी प्रताप सिंह शाह, पेयजल निगम अधिशासी अभियन्ता राकेश चन्द्र, मुख्य व्यवस्था अधिकारी रंजन मिश्रा एवं उत्तराखंड पेयजल निगम स्थानिक अभियन्ता अरविन्द सैनी, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार, सहायक अभियन्ता गौरव वर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version