मुंबई| अभिनेत्री कंगना रनौत को हरामखोर कहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत का प्रमोशन हो गया है। कंगना के साथ जुबानी जंग को लेकर सुर्खियों में छाए शिवसेना नेता संजय राउत को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। शिवसेना ने मंगलवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में यह घोषणा की।
बीएमसी : 24 घंटे में जवाब में नहीं मिलने पर ऑफिस के ‘गैर-कानूनी हिस्से’ को तोड़ेंगे
संजय राउत के अलावा, शिवसेना ने 10 अन्य सदस्यों को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी और धीरशिल माने, महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब, उदय सामंत और गुलाबराव पाटिल, विधायक नीलम गोरे, प्रताप सरनाईक और सुनील प्रभु आदि शामिल हैं। मुंबई के मेयर किशोरी पेडणेकर को भी प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सरनाईक मौजूदा विवाद में कंगना और भाजपा के खिलाफ मुखर रहे हैं।
कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करने वाले संजय राउत की आलोचना भी हुई है। हालांकि, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह घोषणा पार्टी सदस्यों को संदेश देने के लिए है कि वे कंगना और शिवसेना नेता के बीच चल रहे विवाद पर पार्टी की ओर से न बोलें।
उर्वशी रौतेला ने खुद को फिट रखने के लिए लगाए कमांडो पुल-अप्स
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने क्या कहा था
सरनाईक ने ट्वीट कर कहा है कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। सरनाईक ने कहा कि संजय राउत जी ने बहुत ही नरम होकर कंगना को सावधान किया था। अगर वह यहां आती हैं तो हमारी बहादुर महिलाएं उन्हें थप्पड़ मारे बगैर नहीं छोड़ेंगी।