Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कटरा हत्याकांड के मुख्य गवाह पर हमला, जान से मारने की मिली धमकी

नीतीश कटरा हत्याकांड

नीतीश कटरा हत्याकांड के मुख्य गवाह पर हमला

नई दिल्ली। नीतीश कटारा हत्या केस के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने अजय कटारा पर हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

गाजियाबाद के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना को लेकर अजय कटारा का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुभाष यादव ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी।

ISIS आतंकी मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार, दिल्ली से यूपी तक हाई अलर्ट जारी

अजय कटारा ने नीतीश कटारा मर्डर केस के मुख्य आरोपी विकास यादव के पिता और बाहुबली नेता डीपी यादव पर आरोप लगाया है। हिस्ट्रीशीटर सुभाष यादव डीपी यादव गैंग का सरगना और गाजियाबाद का बड़ा भूमाफिया है।

पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया, ‘सुभाष ने मेरा गला पकड़कर थप्पड़ मारे और धमकाते हुए कहा कि तू हमारे नेता डीपी यादव के बेटे विकास यादव के केस में बहुत पैरवी करता है। सुधर जा नहीं तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा। इतनी गोलियां मारूंगा कि पुलिसवाले भी गिनती नहीं कर पाएंगे। इसके बाद मेरे कपड़े फाड़ दिए।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में 3 नशा तस्कर ढेर

वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version