Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फॉर्च्यूनर से कुचलकर नौ साल के बच्चे की मौत

Road Accident

road accident

बस्ती। फॉर्च्यूनर ( Fortuner) की चपेट (Crushed) में आकर नौ साल के बच्चे की मौत हो गयी है। मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि यह वाहन जिले के सांसद हरीश द्विवेदी का है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बसिया निवासी शत्रुघ्न राजभर ने तहरीर देकर कहा है कि मेरा नौ वर्षीय बेटा अभिषेक प्राथमिक विद्यालय हरदिया बुजुर्ग में दूसरी कक्षा का छात्र था। शनिवार को अपरान्ह तीन बजे स्कूल में छुट्टी होने पर बच्चों के साथ घर वापस जा रहा था।

सागर पेट्रोल पंप के निकट वह सफेद रंग की फॉर्च्यूनर की चपेट में आ गया जो सांसद हरीश द्विवेदी की बताई जा रही है। जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। देर रात तक पुलिस के आला अफसर मनाते रहे।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शत्रुघ्न की तहरीर पर धारा 279 तथा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version