Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

child dies after operation

child dies after operation

लखनऊ। तालकटोरा में राजाजीपुरम एफ ब्लॉक स्थित निजी अस्पताल में बच्चे का हाइड्रोसील का आपरेशन हुआ था। शनिवार को बच्चे की हालत बिगडऩे पर अस्पताल प्रशासन ने चौक के निजी अस्पताल रेफर कर दिया।

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा की जानकारी मिलते ही तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

काकोरी भलिया निवासी रजनीश रावत के पांच वर्षीय बेटा ईशांत को हाइड्रोसील की दिक्कत थी। जिस पर रजनीश ने ईशांत को 4 फरवरी को राजाजीपुरम एफ ब्लॉक स्थित एक निजी अस्पताल में आपरेशन के लिए भर्ती कराया था। ईशांत का 5 फरवरी को हाइड्रोसील का आपरेशन हुआ और शनिवार सुबह ईशांत की हालत बिगड़ गई। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने ईशांत को चौक के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

लघुशंका करने के विरोध में फल विक्रेता को पीटकर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद परिजन ईशांत का शव लेकर राजाजीपुरम पहुंच गए और अस्पताल प्रशासन व डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगें। हंगामा की जानकारी होते ही तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और ईशांत का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक ईशांत के पिता रजनीश ने अस्पताल के डाक्टर पर इलाज के लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं तालकटोरा इंस्पेक्टर संजय राय के मुताबिक मृतक के परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के डाक्टर पैनल से जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाएं जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

Exit mobile version