Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाटर पार्क में डूबने से क्लास-2 के स्टूडेंट की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Water Park

Water Park

वाराणसी। जिले के दानियालपुर स्थित वॉटर पार्क (Water Park) में डूबने से क्लास-2 के एक स्टूडेंट की मौत हो गई। बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन सारनाथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने वॉटर पार्क प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लाटभैरव सरैयां निवासी सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटों और तीन बेटियों में दूसरे नंबर का यश (8) क्लास-2 का स्टूडेंट था। यश सोमवार की दोपहर अपने मुहल्ले के लड़कों के साथ समीप के ही दानियालपुर स्थित वॉटर पार्क (Water Park) गया था। आरोप है कि वॉटर पार्क में नहाने के दौरान यश डूब गया।

साथ गए मोहल्ले के लड़कों की सूचना पर परिजन आए और यश को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे के शव को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन यश के शव को ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिए। उधर, इस घटना के बाद से यश की मां कोमल देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यश का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन और मुहल्ले के लोग रात में सारनाथ थाने पहुंचे। सभी ने वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही धरने पर बैठ गए। सभी का कहना था कि बच्चों को उनके गार्जियन के बिना वॉटर पार्क में एंट्री कैसे दे दी गई।

तिरंगा बांटने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जान से मारने धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा

पुलिस ने आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े दो लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू की तो यश के परिजन और उसके मुहल्ले के लोग शांत हुए। उधर, इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी धरमपाल सिंह ने बताया कि बच्चे की अंत्येष्टि करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। प्रकरण की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version