ललितपुर। जिले के काेतवाली महरौनी थानाक्षेत्र में बुधवार को सांप के काटने (snakebite) से आठ साल के एक बालक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली महरौनी थानाक्षेत्र के बढ़ी खटौरा गांव के निवासी सुरेश कुमार के आठ साल के बेटे पुष्पेंद्र कुशवाहा की सांप के काटने से मौत हो गयी।
बालक अपने खेत पर उड़द की फसल की रखवाली कर रहे परिजनों के साथ था, तभी उसे जहरीले सर्प ने डस (snakebite) लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे झाड़ फूंक के लिये ले गये, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई ।
जब हालत अत्यन्त गम्भीर हो गई, तब परिजन उसे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए महरौनी स्थित चिकित्सालय लाये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।